The ODI series played between India vs South Africa is going to start from today, in which India will have to play 3 matches. Virat Kohli will be seen playing as a batsman in this series for India as he was removed from the post of captaincy in limited cricket after the T20 World Cup. This is the beginning of a new era of cricket for India, which is going to start under the captaincy of KL Rahul. Young Indian team will have a good chance to perform for India in this series.
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली वनडे श्रृंखला का आगाज़ आज से होने जा रहा है जिसमे में भारत को 3 मुकाबले खेलने होंगे। भारत के लिए इस श्रृंखला में विराट कोहली बतौर बल्लेबाज़ के रूप में खलेते नज़र आएंगे क्युकी उन्हें टी20 विश्व कप के बाद उन्हें लिमिटेड क्रिकेट में कप्तानी के पद से हटा दिया गया था। भारत के लिए ये नए दौर की क्रिकेट की शुरुवात है जिसका आगाज़ केएल राहुल की कप्तानी में होने जा रही है। युवा भारतीय टीम के पास अच्छा मौका होगा इस श्रृंखला में भारत के लिए प्रदर्शन करने का।
#IndvsSA1stODI #ViratKohli #KLRahul
ind vs sa dream11 prediction, ind vs sa dream11 team, india vs south africa, ind vs sa 1st odi playing 11, india vs sa 1st odi 2022, india vs sa 1st odi dream11 prediction, india vs sa 1st odi dream11 team, kl rahul on virat kohli, ind vs sa 5th odi highlights 2015, kl rahul press conference today, jasprit bumrah press conference, Oneindia Sports, Oneindia Hindi, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया स्पोर्ट्स